जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हरियाली महोत्सव पर महिलाओं ने गाए सावन के गीत

जबलपुर दर्पण। ललितंबा ब्राह्मण महिला मंडल ने हरियाली महोत्सव मनाया, सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ियां, चूड़ियां, बिंदी से सिंगार कर हरियाली महोत्सव का स्वागत किया, साथ ही महिलाओं ने सावन के एक से एक बढ़कर गीत भी गाए, इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को उपहार भी वितरित किए, गाने गाकर झूला भी झूला वा डांस भी किया इस अवसर पर प्रज्ञा पाठक, कल्पना तिवारी, स्वेता गोटियां, l नीति दीक्षित, वंदना कटारे, ममता प्यासी, ममता तिवारी, ओर मेरी प्यारी सभी सखियां उपस्थित रही ।



