भाजपा पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा समिति में जोसेफ जॉन हुकिन्स बने लीगल टीम के प्रभारी

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की अनुमति से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीकी द्वारा मुस्लिम पसमांदा समाज के उत्थान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ‘पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा कमेटी’ की घोषणा की है. जिसमें मध्य प्रदेश से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री जोसेफ जॉन हुकिन्स को इस यात्रा का लीगल टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह यात्रा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि 27 जुलाई प्रात 11:00 बजे भाजपा मुख्यालय परिसर में संवाद एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म कार्यक्रम के बाद भाजपा मुख्यालय से प्रारम्भ होगी यह यात्रा दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, और हरियाणा के 65 अल्पसंख्यक बहुमत लोकसभा क्षेत्र से गुजरते हुए सात चरणों में पूरा कर 15 अक्टूबर 2023 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जन्म जयंती दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ पूर्ण होगी।



