मणिपुर में जारी हिंसा एवं महिला अपराध के विरुद्ध कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। मणिपुर में जारी हिंसा एवं महिलाओं के विरुद्ध हो रहे घिनौने अपराध के विरुद्ध जबलपुर जिला शहर कांग्रेस सेवादल ने मनोज लोधी ब्लॉक अध्यक्ष राझी खमरिया के नेतृत्व में बड़ा पत्थर रांझी से व्हीकल मोड़ रांझी तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने कहा है, कि मणिपुर में जारी हिंसा असहनीय हो चुकी है, तथा इतनी बर्बरता होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री चुप हैं, और जब बोलते हैं, तो अनर्गल बोलते हैं, मणिपुर की घटनाओं से देश में भय का वातावरण पैदा हो रहा है, और जब सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार को कहना पड़ जाए कि यदि आप कार्यवाही नहीं करेंगे, तो हम करेंगे, यह बहुत दुखद है, केंद्र सरकार को तुरंत मणिपुर मामले पर कठोर कार्रवाई करना चाहिए तथा अपराधियों को फांसी की सजा दी जाना चाहिए, कार्यक्रम के अंत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मर चुकी आत्मा, संवेदनहीनता को 2 मिनट का मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
आज के जुलूस प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजेंद्र मिश्रा, मुख्य संगठक, जबलपुर जिला शहर कांग्रेस एवं शिव यादव, सतीश तिवारी,टीटू जग्गी, अनिल शर्मा, नेम सिंह, रमेश बोहित, राजेश यादव, राकेश सैनी, नन्हे लाल धुर्वे, नारायण गुप्ता, अनिल सोनकर, रामदास यादव,एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी, रेखा चौधरी, मुकेश श्रीवास्तव, यतेंद्र सोनी, राजेंद्र नाथ सूरी,कल्पना पांडे, मोनिका सिंह, रीना विश्वकर्मा,सावित्री कश्यप, मोहम्मद आजाद, रविंद्र कुशवाहा, उर्मिला श्रीवास, ज्योति रैकवार,मनीष बेन, कमलेश चौधरी, राहुल चौधरी, दुर्गेश कुशवाहा, अतुल डोंगरे, सौरव यादव, सुमित यादव, गोविंद दास अहिरवार, राजकुमार झारिया, प्रमेंद्र सिंह, विनोद राठौर, सतीश चौरसिया, गोपाल श्रीवास्तव, सनी राव, राजनारायण चौधरी, मोहन रजक, संजू ठाकुर, विष्णु बर्मन, सोहनलाल कटारे, चेतन सूरी,अर्पित सोनकर (अधिवक्ता), घनश्याम महोबिया,प्रतीक चौकसे, मुकेश पटेल, मुकेश गिरी, सोनू गुप्ता, डॉक्टर के.के. मिश्रा, राजेश श्रीवास, हुकुमचंद जैन, संजय जैन, राकेश चक्रवर्ती, प्रकाश बारमासे, महेश मिश्रा, अनिल यादव, शिवम महोबिया, संजय तिवारी, पप्पू महोबिया, सरमन रजक, एडवोकेट दुर्गा सिंह, सुनील कुशवाहा, रंजीत सिंह, संदीप कोल, अनुज यादव जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।



