परिवहन अधिकारी संतोष पाल को बर्खास्त कर संपत्ति की जांच करने की मांग को लेकर शिवसेना ने किया प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में संतोष पाल के खिलाफ प्रदर्शन कर शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने कंट्रोल रूम, घंटाघर में तहसीलदार स्वाति सूर्या को गोपाल भार्गव, प्रभारी मंत्री तथा गोविंद सिंह राजपूत,परिवहन मंत्री, म.प्र.सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें जबलपुर में पदस्थ एआरटीओ A -RTO संतोष पाल को तत्काल बर्खास्त कर उनकी काली कमाई की जांच करने एवं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई/एवं विभागीय जांच कर FIR दर्ज किये जाने की मांग की, जिस तरह सामान्य जनता व ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाती है। खुलेआम अवैध वसूली को बढ़ावा दिया जाता रहा है जिसका परिणाम यह विडियो क्लिप है जिसमें वह खुलकर अपने शासकीय पद का दुरुपयोग करते दिखाई दे रहे हैं साथ ही आम जनता को गुंडागर्दी करते हुए खुलेआम धमकी दें रहे हैं। ऐसे निरंकुश अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। लगभग चार साल से इनकी पदस्थापना ARTO के रुप में है परन्तु आज तक RTO इस महानगर में नियुक्त नहीं हो पाया, इसलिए तत्काल आरटीओ RTO नियुक्त किया जाए। शिवसेना द्वारा की जा रही मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो शिवसेना सड़कों पर उतर कर जबलपुर की आक्रोशित जनता को न्याय दिलाने आगे आयेगी और उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ईस अवसर पर रवि बैन, शैलेंद्र बारी, रोशन गौतेल, भवानी सतनामी, विकास सराठे, विकास भरद्वाज,सोनु गुप्ता, राकेश सोनकर, तरुण महावर, आशीष चोपड़ा, ओमकार पटेल, अनवर बावा, नितिन तिवारी इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे।



