विश्वविद्यालय के नियम के विरोध को लेकर सैकड़ों विधि छात्रों ने अंबेडकर जी की प्रतिमा के नीचे जलाई अपनी अंक सूची

जबलपुर दर्पण । जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिशन के मंच से सैकड़ों विधि छात्र ने अपनी मार्कशीट जला कर विश्विद्यालय के नियम के विरोध किया एवं सुपर एटीकेटी मांग की गई । जिसमे जम कर मुख्यमंत्री , उच्च शिक्षा मंत्री एवं कुलपति के विरोध नारे बाजी की गई ।
जिसमे अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की-एलएलबी पाठ्यक्रम में सुपर एटीकेटी प्रक्रिया शुरू न करने से एवं परीक्षा देने के बाद भी उस परीक्षा को अपात्र घोषित करने से एवं अग्रिम परीक्षा जो 1/8/2023 से शुरू हो रही उससे वंचित करने पर वो भी विश्वविद्यालय की छात्र विरोधी नीतियों जो की पूरे प्रदेश एवं अन्य राज्य में कही नही ऐसा होता है और लापरवाही के चलते विधि छात्रों का पूरा भविष्य खतरे में आ गया है, जिसके विरोध में ऐसे छात्र जिन्हे सुपर एटीकेटी देने का मौका नहीं दिया गया ,वह सभी आज अपनी लॉ की मार्कशीट डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के नीचे जला दिए । सुपर एटीकेटी यादि नही लागू है तो यूनिवर्सिटी किस आधार में चौथे एवं पांचवे की परिक्षा क्यो ले ली गई, छात्र चौथे सेमेस्टर पास हो गए छात्र पांचवे सेमेस्टर की परिक्षा दे दिए , एवं छटवे में जाने वाला था, लेकिन विश्विद्यालय की गलत नीतियों से उस छात्र को वापस तीसरे में भेज दिया गया , छात्र का कॉलेज , यूनिवर्सिटी को शुल्क सब व्यर्थ चली गई छात्रों के पास अब कोई रास्ते नहीं रह गया , अब छात्र विश्विद्यालय के कुलपति से कटोरे में इंसाफ या जहर मांगने जाएंगे जिसमे आज अंकुश चौधरी, राहुल अगरिया , मोहित पियासी, शुभानशु सिंह , हर्ष प्रताप सिंह ,रोहित कुरील, पुष्प कोल, आरती ठाकुर , एड नितिन पटेरिया, संदीप गुप्ता, योगेंद्र सिंह, शक्ति कश्यप, मुकुल विश्वकर्मा, अंशिका चौधरी, इरफान, सौरभ सोनकर, शुभम प्रजापति , अरविंद सेन ,ग्रीस मराठा, अखिलेश जैसवाल , नहीम खान, शिवम मिश्रा ,रोबिन जैन , इमरान खान , लखन श्रीवास्तव, राजेश खत्री, अनुराग मरावी ,कोमल उद्देय, महेश भलावी, एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित रह ।



