केंद्रीय कर्मचारियो की भाँति दिया जाए संतान शिक्षा प्रतिपूर्ति भत्ता
जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघठन के प्रांत अध्यक्ष रॉबर्ट मॉर्टिन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दो बच्चों के एजुकेशन पर अलाउंस मिलता है, जो प्रति बच्चा 2250 रुपये है, दो बच्चों पर कर्मचारियों को हर महीने 4500 रुपये सैलरी में जुड़कर मिलते हैं l जबकि राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियो को नही मिलता है l
मान. मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियो को भी संतान शिक्षा प्रतिपूर्ति भत्ता दिया जाए l प्रांत अध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, जियाउरहीम, हेमंत ठाकरे, राकेश श्रीवास, दिनेश गौड़, एनोस विक्टर, विनोद सिंह, सुशील यादव, एस. बी. रजक, निलेश खरे, अनूप सिंह मरकाम, सुनील झारिया, उमेश सिंह ठाकुर , गोपी शाह, रऊफ खान, संतोष चौरसिया सुनील स्टीफन , सुधीर अवधिया, सुधीर पावेल, राजकुमार यादव, गुडविन चार्ल्स, समर सिंह ठाकुर, त्रिलोक सिंह, राजेश सहारिया ,शरीफ अंसारी, आशीष कोरी आदि ने मुख्यमंत्री महोदय से मांग की हैl