जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कूम्ही सतधारा में मोहर्रम मनाया शांतिपूर्ण

जबलपुर दर्पण। सतधारा में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मुहर्रम मनाया गया। मोहर्रम के अवसर पर 28 जुलाई दिन शनिवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख के मौके में जुलूस के साथ सवारियाँ निकाली गई। ताज़िया एवं सवारियाँ मुहल्ला की चौकी से झण्डा बाजार, और तकिया मझार से होते हुए लाल पहाड़ी के मिलाद शरीफ मै कूम्ही सतधारा, परसेल, घुघरी के सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने सवारियाँ एवं ताजिया के साथ जियरत कर लंगर का वितरण किया गया। तत्पश्चात नदी के कर्बला घाट में ठंडा किया।



