रामायण की अभिनेत्री (सीता) दीपिका चिखलिया जी का जबलपुर संस्कारधानी में आगमन

जबलपुर दर्पण। 30 जुलाई को होटल विजन महल जबलपुर में बुमेन इम्पावरमेंट अवार्ड शो का आयोजन किया गया था जिसमें मध्यप्रदेश की सभी प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट,
मेहंदी आर्टिस्ट, सांस्कृतिक नित्य कलाकार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं राम, लछमन, सीता की झांकी, शिव , नौ देवियों आदि के अध्भुत दृश्य से संस्कारधानी के सभी लोगो को मनमोहित कर दिया
कार्यक्रम के आयोजक सविता नामदेव और सुरभि शर्मा, विवेक नामदेव सहयोगी राहुल अहिरवार, अधिवक्ता अजय कुशवाहा, नवीन उपाध्याय ईवेंट मैनेजर, साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अथिति राजेश माहेश्वरी, विधायक अशोक रोहाणी प्रमुख थे
इसके साथ ही कार्यक्रम में लाइव मेकअप सेमिनार दीप्ति बख्तारिया इंदौर, पूजा गर्ग जबलपुर , और लवीना मनवानी भोपाल द्वारा दिया गया



