टेबल टेनिस में ज्ञान गंगा बना विजेता

अंतर नोडल अभियांत्रिकी टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
जबलपुर दर्पण। हितकारिणी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग के तत्वावधान और नोडल सेंटर के मार्गदर्शन में आयोजित अंतर अभियांत्रिकी नोडल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज विजेता बना। ज्ञानगंगा की तरफ से जय बैरागी और प्रत्यूष पोद्दार ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व राइट टाउन स्टेडियम में हितकारिणी सभा के अध्यक्ष नित्यनिरंजन खंपरिया की अध्यक्षता और पूर्व नोडल खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। राज्य स्तरीय अंतर नोडल अभियांत्रिकी प्रतियोगिता के लिए जय बैरागी, प्रत्यूष पोद्दार, अंश अग्रवाल, अक्षत विश्वकर्मा, फरहान और अनुराग जबलपुर नोडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान आर्किटेक्चर कॉलेज के डायरेक्टर नीरज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ सुधीर भट्ट, नोडल प्राचार्य डॉ राज मेहता, खेल अधिकारी भगवान सिंह,ऑब्जर्बर दिनेश सिंह ठाकुर, आयोजन सचिव हिमानी दुबे, पंकज बर्वे, समीर बनोधा, मयंक वर्मा, अंकित जैन, मालती पटेल, स्वांकी नायक सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।



