हिंदी विभाग में प्रेमचंद्र जंयती अवसर पर विशेष कार्यक्रम

जबलपुर दर्पण। हिंदी विभाग, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर में प्रेमचंद्र जंयती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि प्रेमचंद्र न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के मशहूर और सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले कथाकारों में से एक है। इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है इनकी रचनायें आदर्शोंन्मुख और यथार्थवादी है। इनकी रचनाओं में आम आदमी की विडंबनाओं को अत्यंत मार्मिक ढंग से चित्रित किया गया है। इसलिए प्रेमचंद्र को कथा सम्राट कहा जाता है। सरल भाषा ही उनकी विषेशता रही है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना शुक्ला, डॉ. तृप्ति उकास, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा ने प्रेमचंद्र जंयती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. तरूणेद्र साकेत, कु.सुषमा मौर्या, हरीश झारिया के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें।



