मंडला में नर्मदा नदी उफान पर
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी
मंडला दर्पण। लगातार दो दिनों हो रही बारिश से मंडला शहर सराबोर हो गया है ऊपरी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण नर्मदा नदी उफान पर है। मंडला में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वर्तमान की स्थिति में नर्मदा नदी का जलस्तर 438.1 मीटर चल रहा है। इसके और ऊपर जाने की संभावना है। कलेक्टर मंडला ने रेड अलर्ट जारी किया है। आमजन को नर्मदा नदी के घाटों से दूर रहने को कहा गया है। भारी बारिश के चलते स्कूलों में 4-5 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया गया है।आपको बता दें डिंडोरी जिले में भी नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और नर्मदा पर बना हुआ पुल भी डूब गया है जिसके चलते मंडला अभी भी बाढ का खतरा बना हुआ है। प्रशासन,पुलिस एवं होमगार्ड की टीमें नर्मदा तटों पर तैनात की गई हैं।