कोतवाली पुलिस द्वारा धरे गए दो सटोरिए, लिख रहे थे खुलेआम सट्टा
साथ ही रेड मार कर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब किया जप्त
कोतवाली पुलिस द्वारा दो अलग अलग जगहों से सटोरियो पर कार्यवाही करते हुये ग्राम चकोरी बाजार मे वीरेंद्र किराना दुकान के बाजू में मुकेश कुमार विश्वकर्मा नाम का व्यक्ति रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी मुकेश कुमार विश्वकर्मा पिता राजाराम विश्वकर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम तरवानी थाना टिकरिया जिला मंडला से सट्टा पट्टी एंव डायरी पेन तथा नगदी 185 रूपये जमा किया जाकर अप.क्रं. 512/23 धारा सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार बकोरी बस स्टैन्ड मंडला मे रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता माहलाल विश्वकर्मा नाम का व्यक्ति अंको पर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता माहुलाल विश्वकर्मा उम्र 59 साल निवासी ग्राम बकौरी थाना कोतवाली मंडला से सट्टा पट्टी, पेन, नगदी 175 रूपये जमा किया जाकर अप.क्रं. 513-23 धारा सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार मुखबिर सूचना मिली कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में सुरज यादव नाम का व्यक्ति अपने घर के आंगन में देशी एवं अंग्रेजी शराब बिक्री के लिये रखा है जिसे पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सुरज यादव पिता स्व. गणेश प्रसाद यादव उम्र 30 साल निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला के कब्जे से प्लास्टिक के खड्डे में देशी प्लेन मदिरा 25 पाव प्रत्येक 180 ml, थैले में 06 पाव अंग्रेजी शराब मेकडावल नंबर 1 व्हिस्की एवं 08 पाव मेकडावल रम प्रत्येक 180ml अवैध शराब कुल कीमती 3900/- रूपये की जब्ती किया जाकर अपराध क्रं. 518 23 धारा 34ए आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उनि हरछठ ठाकुर, सउनि भूमेश्वर वामनकर, प्र.आर. रविंद्र परते, आर.अमित गरयार, सुंदर भलावी, मानसिंह परस्ते, रमेश सिंगरोरे, केशव मरावी, अरविंद, इसरार, पुनीत, वीरेंद्र, अंकित ठाकुर, म.आर. राखी बघेल शामिल रहे।