बॉलीवुड दर्पण
नई संगीत कंपनी एच.एस.के म्यूज़िक लॉन्च अपनी म्युज़िक विडिओ “हाय मेरे रब्बा” के साथ

मुंम्बई। नई संगीत कंपनी एच.एस.के म्यूज़िक लॉन्च अपनी म्युज़िक विडिओ “हाय मेरे रब्बा” के साथ मुम्बई फिल्म उद्योग मे धमाकेदार इंट्री पाई है। शीमा हुनदेकर अभिनीत यह म्यूज़िक विडिओ लॉन्च होने के साथ ही लोगो के जुबान पर चढ गया है। इस म्यूज़िक विडिओ के लॉन्च पर मुख्य रूप से निर्माता अशलम भाई , अली खान, अरुण बक्शी एवम आशिकी फेम राहुल रॉय मुख्य रूप से उपस्थित होकर शीमा का हौसला बढ़ाया। शीमा ने मिडीया से बात कर बताया कि जल्द ही मैं एक और नए हिन्दी म्यूज़िक विडिओ लेकर आने वाली हुं जिसकी रिकॉर्डिंग अरुण बक्शी जी के द्वारा किया जा रहा है एवम एक हिन्दी फिल्म मे भी जल्द दिखाई दुंगी।



