अन्जुमन इस्लामिया जमीन का किया जा रहा विक्रय एसपी से की शिकायत

जबलपुर दर्पण। मोबाईल द्वारा एक वीडियो अन्जुमन इस्लामिया वक्फ, मढ़ाताल के अध्यक्ष मुहम्मद अनवर के विरूद्ध चलाया गया जिसमें यह दर्शाया गया है कि मेसर्स सरताज कन्सट्रेक्शन एण्ड कम्पनी को इलैक्ट्रिक मीटर लगवाने हेतु स्वीकृति दी गई, जो नोट शीट वायरल हुई है उसकी नोटशीट अन्जुमन इस्लामिया वक्फ द्वारा नहीं बनवाई गई है और न ही नोटशीट में जो हस्ताक्षर एवं सील लगाये गये है उसमें मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं और न ही सील अन्जुमन इस्लामिया के कार्यालय की है अन्जुमन इस्लामिया वक्फ द्वारा तैयार की गई नोट की मूल प्रति की फोटो कॉपी संलग्न है, कुछ व्यक्तियों द्वारा षडयंत्र रचा जा रहा है और अन्जुमन इस्लामिया वक्फ एवं अध्यक्ष को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जाँच पड़ताल करते हुए ऐसे व्यक्तियों पर 420 का मुकद्दमा दर्ज करें जिससे अन्जुमन इस्लामिया वक्फ एवं अध्यक्ष की बदनामी न हो, इसी संदर्भ में को ज्ञापन सोपा गया,एस पी साहब ने बोला है कि जो व्यक्ति इस टाइप का कम करें है उन्हें जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



