Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

धरना देकर थाना प्रभारी मुंगवानी को माननीय मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

0 72

नरसिंहपुर। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नरसिंहपुर और ग्रामीणों ने मिलकर शुगर मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है लंबे समय से शुगर मिल के प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना बेहाल है वही शुगर मिल से निकलने वाला जहरीला पानी तालाब व नदी में जाने से जलीय जीव जंतु मारे जा रहे हैं मिल की गंदगी खाकर गौवंश बीमार पड रहे हैं।

शुगर मिल से निकलने वाली काली राख जिससे आसपास के ग्रामीण बेहद परेशान हैं इस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत दी पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

आज नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नरसिंहपुर के तत्वावधान में ग्रामीणों के साथ मिलकर शुगर मिल के सामने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम, थाना प्रभारी मुंगवानी को ज्ञापन दिया और जल्द कार्रवाई ना होने पर न्यायालय की शरण में जाने की बात कही।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष अभय बानगात्री, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर चौधरी मामू, संजय मेहरा, मोहन राजपूत, ब्रजमोहन पटेल(बाखरवाले चीलाचौन), पीके पुरोहित(खुरपा वाले), यशवंत पटेल राहुल महाजन, जाहिर खान, आरिफ खान, दुर्गेश, मो शाकिर, गाडरवारा मंच से कमलेश रजक, कुलदीप रंजक, गोपाल वैष्णव, बंशी लाल, मालती चौधरी, कुशम बाई, अनीता बाई, लक्ष्मी बाई, दुर्गा,प्रताप ठाकुर, कमलेश ठाकुर, दीपक दुबे प्रीतम पटेल चीलाचौन इत्यादि ग्रामीण शुगर मिल के प्रदूषण से परेशान हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.