शक्तिभवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास और उत्साह से मनाया

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के विद्युत मुख्यालय शक्तिभवन में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। अनय द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि ऊर्जा क्षेत्र की लोकहित योजनाओं से प्रदेश के 85 प्रतिशत से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता और लगभग 26 लाख कृषि पम्प उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के कार्मिकों से आह्वान किया कि वे सब मिल कर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को किफायती, सुलभ व विश्वसनीय ऊर्जा उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील कुमार तिवारी, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्मिक, सेवानिवृत्त कर्मी, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को उपलब्ध हुई बिजली-स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अनय द्विवेदी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ऊर्जा क्षेत्र की लोकहित योजनाओं में इंदिरा गृह ज्योति योजना, अटल किसान ज्योति योजना, नि:शुल्क विद्युत प्रदाय योजना, स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना, आरडीएसएस योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उदय योजना, आत्म निर्भर मध्यप्रदेश जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं से प्रदेश के 85 प्रतिशत से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता और लगभग 26 लाख कृषि पम्प उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से छोटे-छोटे गांवों में और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को बिजली उपलब्ध हो गई है।
2023-24 में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 5842.73 करोड़ रूपए सब्सिडी का प्रावधान-पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अटल गृह ज्योति योजना में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 5364.14 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई। प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को अटल कृषि ज्योति योजना, टेरिफ सब्सिडी व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को कुल 17238.01 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 5842.73 करोड़ रूपए और सभी श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को 18353.75 करोड़ रूपए की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।
सर्वाधिक बिजली की मांग 17100 मेगावाट की सफल आपूर्ति-मुख्य अतिथि अनय द्विवेदी ने कहा कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने प्रदेश की विद्युत कंपनियों के सहयोग से कुशल प्रबंधन एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए वर्ष 2022-23 में लगभग 2073 करोड़ रूपए की अतिशेष बिजली को एक्सचेंज के माध्यम से विक्रय किया है। यह अभी तक की सर्वाधिक विक्रय है। आगामी रबी सीजन के कृषि कार्य हेतु मांग की पूर्ति के लिए इस वर्ष वर्षाकाल के दौरान लगभग 1150 मिलियन यूनिट बिजली की बैंकिंग, अन्य प्रदेशों में करने की व्यवस्था की गई है। यह बिजली हमें रबी सीजन के दौरान प्रीमियम के साथ मिलेगी, जिससे प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं के साथ अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी पर्याप्त बिजली की सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी। प्रदेश के इतिहास में दिसंबर 2023 में अभी तक की सर्वाधिक बिजली की मांग 17170 मेगावाट की आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई। इस प्रकार हम गर्व से कह सकते हैं कि मध्यप्रदेश, देश के अंगुलियों में गिने जाने वाले उन राज्यों में से एक है, जहां सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के मुताबिक भरपूर बिजली मिल रही है। देश की प्रथम स्वदेशी निर्मित 700 मेगावाट न्यूक्लियर पावर रिएक्टर काकरापार से पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा 218.98 मेगावाट विद्युत क्रय करने का एक पावर परचेस एग्रीमेंट पिछले दिनों हस्ताक्षरित किया गया है। सस्ती दर पर प्राप्त होने वाली यह बिजली प्रदेश के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करने में उपयोगी सिद्ध होगी।



