मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

निवास से मनेरी तक किए गए सड़क व पुलिया निर्माण में हुई भर्राशाही

मंडला दर्पण। निवास तहसील में लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण किया गया था। निर्माण कार्य में कई जगह जहां नई पुलिया का निर्माण किया जाना था वहां पुरानी पुलिया को सुधार कर नव निर्माण पुलिया बता दिया गया। सड़क निर्माण कार्य निवास से मनेरी मेडी तक किया गया है। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार द्वारा इसका निर्माण कार्य किया गया है। बात करते हैं नगर पंचायत निवास के अंतर्गत बस स्टैंड से लगे हुए पोस्ट आफिस के सामने व शासकीय कन्या माध्यमिक शाला के बीच में पूर्व में पुलिया बनी हुई थी जिसको हटा कर सड़क निर्माण कर दिया गया है लेकिन सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण या बारिश के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं की गई फलस्वरूप बारिश का जल भराव राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों, रहवासियों एवं स्कूल के बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। जलभराव के कारण शासकीय स्कूल की स्थिति सबसे ज्यादा कष्ट दायक है। सड़क से लेकर स्कूल प्रांगण में पानी जमा होता है एवं कक्षाओं में शीपेज के कारण शीत बनी रहती है जिससे बच्चों को कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है। पूर्व में इसकी लिखित शिकायत शाला शिक्षक एवं बी आर सी सुनील दुबे द्वारा लोक निर्माण विभाग को की जा चुकी है।

वहीं आगे रसल गंज कालोनी में भी नाली निर्माण की मांग के बाद भी नाली निमार्ण नहीं किया गया जिसके चलते सड़क के दोनो तरफ बने मकानों में बारिश होने पर पानी भर जाता है और कालोनी वासियों का रहना दूभर हो जाता है।

इसके और आगे ग्राम गुंदलई की भी यही स्थिति है। यहां भी खैरमाई के सामने स्कूल प्रांगण में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है जिसके चलते बच्चों का खेलना कूदना तो दूर प्रार्थना भी कक्षा के अंदर ही करनी पड़ती है। हाल ही में ग्राम सरपंच बिहारी लाल ने पंचायत मद से शाला प्रांगण में मुर्रुम पुराई का कार्य करा कर घाव पर मरहम लगाने का कार्य किया है। साथ ही आसपास के घरों में भी जलभराव होने से जीवन दूभर हो रहा है।

आगे यही स्थिति ग्राम भलवारा की भी है।

ग्राम मनेरी की स्थिति सबसे भयावह है। यहां के रहवासी तो लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना चुके हैं। बारिश के शुरुआत से ही मीडिया द्वारा यहां के जलभराव की स्थिति को दिखाया जा रहा है। यहां सकरी नाली का निर्माण कर दिया गया जो की लगभग आधे हिस्से में ही बनाई गई है। नाली निर्माण कार्य अधूरी अवस्था में ही छोड़ दिया गया है।

निवास से मनेरी मेढ़ी तक लगभग 25 किमी सड़क निर्माण हुए अभी लगभग एक ही वर्ष हुआ होगा। सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। निर्माण कार्य में हुआ भ्रष्टाचार साफ उजागर हो रहा है।

इनका कहना है

हमारे द्वारा कलेक्टर मंडला, निवास विधायक, लोक निर्माण विभाग से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 तक कई बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। शिकायत में गुणवत्ता हीन एवं दिशाहीन सड़क, अधूरा नाली निमार्ण, गलत जगह पुलिया निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य अधूरा जैसी कई अनियमितताओं की जानकारी दी जा चुकी है लेकिन हमारी शिकायत का कोई निवारण नहीं किया गया है। स्थिति यह है कि हम नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।

संतोष सोनी, ओमकार साहू, साबिर खान, जाकिर खान, बेड़ी लाल चक्रवर्ती एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम मनेरी

इनका कहना है

हमारे हाथ में सिर्फ देख रेख है इसके अलावा हमारे पास कोई जानकारी नहीं है यह एन.डी.बी. के माध्यम से काम ऊपर से ही ठेका है हमारे पास जो भी शिकायत आई है वह हमारे द्वारा ऊपर जिला अधिकारी को भेजी जा चुकी है।

एम.ए.खान, प्रभारी एस डी ओ लोक निर्माण विभाग

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page