बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बना पाकिस्तान, फिर होगा वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। बीसीसीआई और आईसीसी ने इस बार वर्ल्ड कप का शेड्यूल काफी लेट जारी किया था। वहीं सिक्योरिटी और अन्य कारणों की वजह से इसके बाद शेड्यूल में भी बदलाव हुआ था।हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है कि उन्हें बैक टू बैक दिनों में विश्व कप मैचों की मेजबानी करने में मुश्किल हो सकती है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मैच होगा और अगले ही दिन श्रीलंका का सामना इसी मैदान पर पाकिस्तान से होगा।
हैदराबाद पुलिस ने दोनों खेलों के बीच गैप ना होने के चलते सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच का मैच अधिकारियों के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है। मैच पहले 12 अक्टूबर के लिए शेड्यूल किया गया था। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को 14 अक्टूबर के लिए रीशेड्यूल होने के बाद, इस मैच को और पहले शिफ्ट किया गया। ताकि पाक टीम को अपनी तैयारी का पूरा समय मिले। भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विश्व कप के टिकटों की बिक्री आधिकारिक तौर पर 25 अगस्त से शुरू होगी।