रक्षाबंधन त्यौहार के पहले वेतन किया जाए भुगतान
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांतअध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस माह 30 अगस्त को भाई बहनों का राष्ट्रीय त्योहार रक्षाबंधन है , अतः रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए शासन को प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों को रक्षाबंधन के पूर्व इस माह का मासिक वेतन का भुगतान कर दिया जाना चाहिए l जिससे कर्मचारी इस राष्ट्रीय त्योहार को खुशनुमा माहौल में मना सकेl संघ ने आगे बताया कि इस महंगाई के दौर में यदि रक्षाबंधन राष्ट्रीय त्योहार के पहले मासिक वेतन नहीं हो पता है तो मजबूरन कर्मचारियों को कर्ज लेकर त्योहार मनाना पड़ेगा l क्योंकि कर्मचारियों में जहां तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पूरी तरह से वेतन पर निर्भर रहते हैं यदि त्योहार से पूर्व वेतन नहीं हुआ तो इन कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इनका त्यौहार फीका रहेगा l वही अल्प वेतन भोगी कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी को भी त्यौहार से पहले वेतन नहीं मिलने पर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा l अतः कर्मचारियों को रक्षाबंधन त्योहार से पहले वेतन दिया जाना चाहिएl ताकि वे रक्षाबंधन जैसा त्यौहार खुशी और आनंद के माहौल में मना सके l संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, जियाउरहीम, राकेश श्रीवास, दिनेश गौड़, क्रिस्टोफर नरोना, हेमंत ठाकरे, धनराज पिल्ले, एनोस विक्टर, रऊफ खान, उमेश सिंह ठाकुर, गुडविन चार्ल्स, सुनील झारिया, ओमप्रकाश झरिया , राजेश सहरिया , गोपी शाह , राम कुमार कटिया, सुधीर अवधिया, आसाराम झरिया, मनीष मिश्रा, राजकुमार यादव, फिलिप एंथोनी, विनोद सिंह, सुधीर अवदिया, राजेंद्र सिंह ,संतोष चौरसिया, आदि ने शासन से मांग की है कि प्रदेश के कर्मचारियों को रक्षाबंधन त्योहार से पहले इस माह का वेतन दिया जाए l