शाहरुख की ‘जवान’ पर 7 जगह चली सेंसर बोर्ड की कैंची
मुंबई। शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज को अब महज 14 दिन बचे हैं। ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के बाद बॉक्स ऑफिस एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म की राह देख रहा है। फैंस बेसब्र हैं। इसी बीच खबर है कि सेंसर बोर्ड ने एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ को सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि, फिल्म में 7 जगहों पर बदलाव भी किए हैं। इसके साथ ही फिल्म की रनटाइम को भी घटाया गया है। ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जबकि चर्चा है कि इससे पहले 28 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।”जवान” एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है। शाहरुख खान जहां फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं, वहीं उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ‘जवान’ को मिले सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट की डिटेल कॉपी सामने आई है। इसमें फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव देखे जा सकते हैं, जबकि सुसाइड के एक सीन को भी छोटा किया गया है।
‘जवान’ का टोटल रनटाइम घटाकर 169.18 मिनट किया गया है। यानी यह फिल्म 2 घंटे 40 मिनट और 19 सेकेंड लंबी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायलॉग्स में कुछ शब्द बदलने को कहा है। इसके साथ ही हिंसा वाले सीन्स में भी बदलाव का सुझाव दिया है। इस तरह फिल्म में कुल 7 बदलाव करने को कहा गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में ‘सिर कटी लाश के सीन’ को हटाने को कहा है। इसके साथ ही एक डायलॉग में ‘राष्ट्रपति’ का जिक्र है, जिसे बदलकर ‘हेड ऑफ स्टेट’ करने को कहा गया है।