ईरान ने लॉन्च किया इजरायल तक मार करने वाला महाशक्तिशाली ड्रोन
ईरान । ईरान ने एक नए ड्रोन को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया है। ईरान का दावा है कि उसका नया ड्रोन इजरायल तक हमला करने में सक्षम है। इसका नाम मुहाजिर-10 ड्रोन है। ईरानी रक्षा मंत्रालय और आर्म्ड फोर्सेज लॉजिस्टिक ने मंगलवार को डिफेंस इंडस्ट्री डे के मौके पर आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरा मुहाजिर-10 ड्रोन का अनावरण किया।मुहाजिर-10 ड्रोन की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके अनावरण के कार्यक्रम में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी भी मौजूद रहे।
मुहाजिर-10 ड्रोन की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके अनावरण के कार्यक्रम में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी भी मौजूद रहे।ईरान का दावा है कि मुहाजिर-10 ड्रोन कई तरह के बम और एंटी रडार सिस्टम लेकर उड़ान भर सकता है। यह हमला करने के साथ जासूसी में भी माहिर है।मुहाजिर-10 ड्रोन 300 किलोग्राम (660 पाउंड) का हथियार ले जा सकता है। इसमें कई तरह की मिसाइलें और बम शामिल हैं।