प्रदेश के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट बड़ाया जाए-मांग

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संघ के द्वारा मुख्य मंत्री महोद्य को पत्र लिख कर प्रदेष के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट बड़ाने की मांग की गई है, क्योंकि वर्षों से प्रदेष के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट नहीं बड़ाया गया जिससे कर्मचारियों का इस बड़ती हुई मंहगाई के दौर में किराय के मकान में रहना दूभर हो गया है। क्योंकि जहां एक तरफ शासन द्वारा हाऊस रेन्ट अति न्यूनतम राषि के रूप में दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है ऐसे में हाऊस रेन्ट कर्मचारियों का बड़ाया जाना चाहिए। क्योंकि इतनी न्यूनतम राषि से न तो परिवार के रहने लायक किराय का मकान ही मिल पाता है और न ही बिजली का बिल जमा किया जा सकता है क्योंकि जितनी राषि हाऊस रेन्ट के नाम पर मिलती है उससे कहीं ज्यादा तो बिजली का बिल प्रतिमाह आता है।
संघ ने आगे बताया कि जहां एक तरफ मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है वहीं कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में किसी भी प्रकार का इजा़फा नहीं किया जा रहा है वहीं मकान का किराया, पैट्रोल, डीज़ल, गैस सेलेण्डर, खाद्य सामग्री सभी के दाम दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं जिससे कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण स्कूलों और कार्यालयों में कार्य करने वाले षिक्षकों/कर्मचारियों को हाऊस रेन्ट बहुत ही कम मिलता है जैसे की उंट के मुंह में जीरा, जिससे उन्हे इस मंहगाई के दौर में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
संघ ने आगे बताया कि इस मंहगाई के दौर को ध्यान में रखते हुए शासन को ग्रामीण एवं शहर में कार्य कर रहे कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट कम से कम 4 से 5 हजार रूप्ये करना चाहिए। जिसका लाभ ग्रामीण और नगर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को समान रूप से मिलना चाहिए। क्योंकि मंहगाई सभी के लिए समान होती है तो समान कार्य करने हेतू सभी को समान हाऊस रेन्ट दिया जाना चाहिए। संघ के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, जियाउरहीम, दिनेष गौंड़, उमेश सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, हेमन्त ठाकरे, क्रिस्टोफर नरोन्हा, एनोस विक्टर, रउफ खान, गुडविन चाल्र्स, सुनील स्टीफन, रवि जैन, वीरेन्द्र श्रीवास, योगेष ठाकरे, मान सिंह आर्मो, सुधीर अवधिया, सुधीर पावेल, संतोष चैरसिया, आषाराम झारिया, भागीरथ सिंह, लक्ष्मण झारिया, त्रिलोक सिंह, अनूप सिन्हा, समर सिंह ठाकुर, वसुमुद्दीन, रामकुमार कतिया, राजेष सहारिया, नीलेष पटेल, सुनील श्रीवास्तव, गोपीषाह, अजय मिश्रा, चैतन्य कुषरे, आषीष कोरी, शरीफ अंसारी, आदि ने मुख्य मंत्री महोद्य से मांग की हैं कि प्रदेष के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट बड़ाया जाए।



