पूर्व वित्त मंत्री ने 34 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
जबलपुर दर्पण। पश्चिम विधानसभा से विधायक व प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज पूर्व वित्त मंत्री श्री भनोत के द्वारा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बाबूराव परांजपे एवं ग्वारीघाट वार्ड के अंतर्गत 34 लाख रूपये की लागत से कृष्णा हाइट्स के सामने पटेल मोहल्ला, इंद्रपुरी, परफेक्ट पॉलिट्री, बादशाह हलवाई मंदिर, न्यू पीपी कॉलोनी, बर्मन मोहल्ला में सीसी रोड सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से सीसी रोड, पेवर ब्लॉक, पुलिया निर्माण जैसे जनहित के विकास कार्य शामिल है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पटेल, मिंटू मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, संतोष पांडे, मौनीमान, मोनू नागपाल, बब्लू नामदेव सहित क्षेत्र के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



