हिन्दी दिवस पर गारिमामय आयोजन

जबलपुर दर्पण। संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर के हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 8 सितम्बर से 14 तक हिन्दी सप्ताह आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे सृजनात्मक लेखन में क्रमशः मयंक प्रकाश द्विवेदी, आर्यन दहिया, मानशी राय, काव्य पाठ प्रतियोगिता में रूपांशी मिश्रा, अदिका पाल, शिवेक सिंह, भाषण प्रतियोगिता में मानशी राय, कुशाग्रीदीप, साक्षी पाण्डेय, लघुकथा प्रतियोगिता मे जे. के. जेनिफर, मानशी राय, प्रियंका पाण्डेय, निबंध लेखन प्रतियोगिता मे आदित्य हांडा, शिवानी उपाध्याय, रोशनी सिंह, स्लोगन प्रतियोगिता में अदिति अग्रवाल, अनुष्का मिश्रा, मयंक द्विवेदी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. वलन अरासू के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का शुभ आरम्भ साक्षी एवं समूह द्वारा तु प्यार का सागर है प्रार्थना गीत द्वारा किया गया। तत्पश्चत छात्र प्रतिनिधी के रूप में मयंक प्रकाश द्विवेदी द्वारा हिन्दी दिवस पर ओजपूर्ण भाषण दिया गया। इसके उपरांत कौतुकी उपाध्याय द्वारा हिन्दी से जुड़े हुए रोचक तथ्यो को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में निखिल शर्मा द्वारा भावपूर्ण कविता का पाठ किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एंव महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अंजली डिसुजा ने अपने संदेश में कहा कि “विश्व में हमारी पहचान हिन्दी से ही है। हिन्दी हमारे लिए गौरव का विषय है और हमें अपनी भाषा को सदैव सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री कृष्ण तिवारी (प्राध्यापक शासकीय श्याम सुन्दर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा) ने अपने संदेश मे कहा कि अब हिन्दी राष्ट्र भाषा की गंगाा से विश्व भाषा का महासागर बन रही है।
कार्यक्रम के अगले चरण मे सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र चित्रित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं हिन्दी विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉ. रामेंद्र प्रसाद ओझा का समबोधन इस प्रकार था हिन्दी किसी संप्रदाय विशेष की भाषा नहीं, यह जन-जन की भाषा है. हिन्दी हमारे हृदय की भाषा है। लोगों को आकर्षित करती है हिन्दी की मधुरता, विश्व की सबसे बड़ी भाषा है हिन्दी ।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रागिनी नापित और मानशी राय तथा धन्यवाद ज्ञापन अनुष्का मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. कैरोलिन सैनी, डॉ. रीना थॉमस, सुश्री स्वाती शर्मा, श्रेया पटेल, रागिनी नापित, स्वेच्छा द्विवेदी, चंचल गौतम, अनुष्का मिश्रा, अंजली रघुवंशी, मानशी राय, कौतुकी उपाध्याय, लक्ष्मी, मंयक प्रकाश द्विवेदी, प्रियका का योगदान रहा।



