जबलपुर जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेलों का आयोजन

जबलपुर दर्पण। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सेवा एवं समर्पण के सफलतम पांच वर्ष पूर्ण होने पर मप्र शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तरीय संस्थाओं में आयुष्मान भारत ’निरामयम‘ दिवस का आयोजन किया जाना था । इसी आदेश के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में जबलपुर जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इन स्वास्थ्य मेलों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर उपचार प्राप्त किया, गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच के साथ सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग की गई , इसी के साथ पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, पीवीसी आयुष्मान कार्ड की ई –केवायसी करा कर कार्डों का वितरण किया गया, आभा आईडी बनाई गई। रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन एवं अन्य संस्थाओं ने इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की । आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेलों में स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए, आयुष्मान कार्ड के द्वारा लाभ प्राप्त हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा सभी लोगों से अपील की कि पात्र हितग्राहियों को योजना में शामिल होना चाहिए उन्हें अपना आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी अवश्य बनवाना चाहिए । इन शिविरों के माध्यम से लोगों को अंगदान और रक्तदान करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है,इस हेतु उनको शपथ भी दिलाई गई । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि मप्र शासन के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन भी आयुष्मान भवः अभियान के तहत किया जा रहा है ,सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, एनसीडी स्क्रीनिंग,रक्तदान,अंगदान,देहदान जागरूकता अभियान के साथ गैर संचारी रोग हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं कैंसर संबंधित रोगों का स्क्रीनिंग एवं जांच कर लोगों का उपचार किया जा रहा है । जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों एवं ब्लॉक ओआईसी द्वारा सभी स्वास्थ्य शिविरों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई ।



