एकल नृत्य और एकल गायन की चार दिवसीय प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

जबलपुर दर्पण। अकादमी की संचालक श्री मति कामना नायक द्वारा यह जानकारी दी गई की नृत्यांजलि कला अकादमी भरतनाट्यम कला वृक्ष गुरुकुल द्वारा संस्कारधानी के सभी उभरते कलाकारो एवं कला प्रेमियों के लिए “नृत्य स्वर झनकार कला उत्सव प्रतियोगिता “का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत नृत्य और गायन मे 3 age ग्रुप निर्धारित किये गए है ( 6 से 12 साल A group .12 से 18 साल B group .और 18 साल से open category )अकादमी का यह प्रयास है की संस्कारधानी की सभी प्रतिभाओ को उभरा जाए l इस प्रतियोगिता के अंतर्गत एकल नृत्य और एकल गायन की चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l जिसके अंतर्गत 6.7और 8 Octuber को Audition नृत्यांजलि कला अकादमी परिसर मे किया जाएगा और 9 Octuber ( सोमवार )को शहीद स्मारक परिसर मे ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जावेगा l अकादमी द्वारा भिन्न् भिन्न विधाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को ११०००/- की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा इसके अतिरिक्त सभी age group मे प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को प्रतीक चिन्ह से पुरस्कृत किया जाएगा और प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा l कार्यक्रम के आयोजन में शलभ नायक , आरूक्शा नायक , अनुभव दुबे, अथर्व नायक, निधि पांडेय, भावना भार्गव एवं निमिष श्रीवास्तव सहयोग कर रहे है।



