महाआरती कर भक्तिमय हुआ अजय सत्य प्रकाश होम्स

जबलपुर दर्पण। उप नगरीय क्षेत्र तिलहरी के अजय सत्य प्रकाश कॉलोनी में भगवान श्री गणेश जी का दिव्य और भव्य महोत्सव बहुत ही भक्ति भाव व उत्सव से मनाया जा रहा है । श्री गणेश भगवान का 108 अर्चन पूरे विधि विधान से पंडित मनजीत मिश्रा द्वारा कराया गया। पूजा स्थल की मनमोहक साज सज्जा में श्रीगणेश भगवान की भव्य 108 दीपकों से महाआरती की गई जिसमें श्रीमती संध्या महाजन, लक्ष्मी ठाकुर, ज्योत्सना चौरसिया, स्वाति प्रसाद, दीपिका कपूर, कैलास, कविता बाडला, शारदा मक्कड़, मनीषा शुक्ला, मनवीत भाटिया, एकता ढींगडा, श्रीलता प्रसाद, राजेश्वरी मिश्रा, सीमा गुप्ता, रूबी पांडेय, परिमल दुबे, मंजू दत्ता, अनिला, हेतल रिमित बुद्धदेव,अनीता अग्रवाल, प्रतिमा परिहार, शोभा सिंह, मीना यादव, अखिल मिश्रा, आशीष कपूर, अनिल शुक्ला, गुरुप्रीत भाटिया, राकेश सेठी, आलोक गुप्ता, शेखर प्रसाद, गोपी नाथ चौधरी, सहित कॉलोनी वासियों व बच्चों ने भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए महाआरती कर पुण्य लाभ लिया । श्री गणेश भगवान का 108 अर्चन पंडित मनजीत मिश्रा जी द्वारा पूरे विधि विधान से कराया गया*। अनिल शुक्ला ने बताया कि अजय सत्य प्रकाश कॉलोनी के घर घर से पकवान, फल, आईस क्रीम, मिठाई मोदक के लड्डू भगवान को भोग लगाकर अमृत रूपी प्रसाद सभी ने ग्रहण किया।इस कॉलोनी में विगत कई वर्षो से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन भव्यता के साथ लगातार होते आ रहे है।



