राष्ट्रीय योजना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर दर्पण। शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में विगत् दिवस राष्ट्रीय योजना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रुप में प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना जबलपुर संभाग, जबलपुर रहे। इस अवसर पर प्रो. शुक्ल ने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। एनएसएस के माध्यम से देश का युवा वर्ग जन-कल्याण की भावना से राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ता है।इस अवसर पर एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं दी गई। नेशनल स्तर पर प्रतिभागी करने वालों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। डॉ. देवाशु गौतम द्वारा एनएसएस में संचालित होने वाली गतिविधियों को विस्तार से विद्यार्थियो को बताया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. प्रियंका साहू, डॉ. ज्योति जुनगरे, डॉ. मावेन्द्र यादव, डॉ. राहुल झरिया के साथ महाविद्यालय के 150 एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहें।



