वर्षो से फरार 17 हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित 530 वारंटी पकडे़ गये

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी। कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2 से 3 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 115 गैर म्यादी एवं 196 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 219 जमानती वारंट तामील किए गए। वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 89 आरोपियों को गिरफ्तार कर 189 लीटर कच्ची एव 1037 पाव देशी/विदेशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की जप्त की गई है। इसके साथ ही 21 आरोपियों को 16 चाकू, 2 बका, 1 तलवार एवं 1 पिस्टल, 1 कट्टा खोंसकर, 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना बेलबाग मे 1 हजार रूपये के ईनामी बदमाश नरेश अहिरवार पिता कौशल अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर थाना अधारताल को एवं थाना रांझी में 2-2 हजार रूपये के ईनामी बदमाश अनिल सिंह पिता कौशल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी व्हीएफजे स्टेट थाना रांझी को तथा थाना घमापुर मे 1-1 हजार रूपये के ईनामी बदमाश राजेश उर्फ नंदकिशोर वंशकार पिता प्रेमलाल वंशकारी उम्र 28 वर्ष निवासी बल्देकोरी का दफाई थाना घमापुर , दीपक द्विवेदी निवासी सिद्धबाबा थाना घमापुर, आकाश बहाने पिता बिट्ठल बहाने उम्र 20 वर्ष निवासी सेन्ट्रल बैंक के पीछे थाना रांझी तथा 2-2 हजार रूपये के ईनामी बदमाश महेश पिता नारायण दास केशरवानी उम्र 32 वर्ष निवासी सिंधी सिंगल क्वाटर सिंधी धरमशाला थाना घमापुर एवं संतोष चौधरी पिता दातादीन चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी शुक्ला होटल थाना घमापुर को, थाना गोरखपुर मंे 1 हजार रूपये के ईनामी बदमाश नीरज श्रीवास्तव पिता गिरीशचंद्र श्रीवास्तव निवासी गीत बिहार म.न. 17 थाना गोरखपुर को तथा थाना माढेाताल में 1-1 हजार रूप्ये के ईनामी बदमाश राजा उर्फ सुनील पिता रामलाल ठाकुर निवासी वृन्दावन नगर थाना माढोताल एवं ज्योति ठाकुर पति राजा ठाकुर निवासी वृन्दावन नगर थाना माढोताल को तथा थाना खितौला में 2 हजार रूपये के ईनामी बदमाश रामविशाल तिवारी पिता परमलाल तिवारी उम्र 54 वर्ष निवासी बघराजी थाना कुण्डम को पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी। कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 83 टीमें लगी थी। 19 राजपत्रित अधिकारियों एवं 36 थाना प्रभारियों सहित लगभग 450 का बल लगा था।



