बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रुशाली बागुल जल्द ही अपनी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म सिनेमा 3पीएम लेकर आ रही हैं

मुंबई। हां यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो 27 साल पहले नई दिल्ली के थिएटर में फिल्म चलने के दौरान घटी थी। सिनेमा थिएटर में आग लगने की इस बड़ी दुर्घटना के दौरान 67 लोग मारे गए और कई दर्शक घायल हो गए। इस प्रमुख कहानी पर अभिनेत्री और फिल्म कार्यकारी निर्मात्री सुश्री रुशाली बागुल जल्द ही अगले साल के फरवरी 2024 में अपनी नई मेगा बजट फिल्म #CINEMA 3PM शुरू करने जा रही हैं। फिल्म कि शुटिंग मुंबई स्टूडियो, नोएडा और नई दिल्ली में कि जायेगी । मुख्य भुमिका में रुशाली बागूल, रवि वर्मा (रोमियो) के साथ मुख्य भूमिका में होंगी एवं अन्य कलाकारों का चयन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सुदीप द्वारा लिखित और कहानी पटकथा और निर्देशन सुनील चालक का है।



