ओंकार परिवार ने दी महाराज को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि

जबलपुर दर्पण। फ्लाईओवर का कार्य दमोहनाका चौराहे पर चरम पर है. शहर के विकास कार्य में हमेशा साथ देने वाले पूर्व मंत्री एवं सच्चे जनसेवक पं. ओंकार प्रसाद तिवारी रहे हैं, जिनकी आज केवल स्मृतियां शेष हैं. चौराहे पर लगी महाराज की प्रतिमा फ्लाईओवर के निर्माण में काम को बाधित कर रही थी. जब विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में पंडित जी के परिजनों को अवगत कराया, तो पारिवारिक सदस्यों ने विकास की बात को लेकर प्रतिमा विस्थापन पर सहमति दे दी, जिसके चलते दोपहर के वक्त ओंकार परिवार के सभी सदस्य एवं उनकी स्नेहीजन प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए. जहां पर पूर्ण विधि विधान से ओंकार महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन करते हुए, माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की. इस बीच ‘पं. ओंकार प्रसाद तिवारी अमर रहे’ के नारे उद्घोषित हुए. बताया गया कि देर रात विभागीय अमला तिवारी परिवार के परिजनों एवं स्थानीयजनों, शुभचिंतकों के साथ मिलकर प्रतिमा को चौराहे से अलग कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया. फ्लाईओवर के निर्माण के बाद ओंकार महाराज की प्रतिमा को चौराहे पर विधिवत स्थापित किया जाएगा. बता दें, दमोह नाका चौक से पाटन एवं अधारताल रैंप तक फ्लाई ओवर की रोटरी स्ट्रक्चर निर्माण के लिए पं. ओंकार प्रसाद तिवारी की प्रतिमा निर्माण अवधि के दौरान दमोह नाका चौराहे से विस्थापित की जा रही है, ताकि निर्माण अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना प्रशासन को ना करना पड़े. प्रतिमा विस्थापन से पूर्व ओंकार परिवार की ओर से उनकी धर्मपत्नी अनारो देवी तिवारी, श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष पं. अनिल तिवारी, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी, श्रीमती गीता तिवारी, भावना तिवारी, नीतू तिवारी, सृष्टि तिवारी, अनुष्का तिवारी, आस्तिक तिवारी, आयुष तिवारी, मोहम्मद अहमद अंसारी, मुजीब अहमद अंसारी, माकूल अहमद अंसारी, महेश खमपरिया, अंतू जैन, मुन्ना इक्तिखार, राहुल गोयल, हर्षित तिवारी, सनी तिवारी, प्रियांश ठाकुर, एड. आशीष त्रिवेदी, एड. शुभम मिश्रा, पवन चौरसिया, देवांश गुप्ता, अभिषेक पांडे, सरफराज अंसारी, अनम खान, साहिल खान आर्यन जैन कार्तिक जैन दीपांशु अग्रवाल, उदय चौधरी, क्षितिज अहिरवार, प्रफुल्ल चौधरी समेत सभी परिजनों एवं शुभचिंतकों, स्नेहीजनों ने श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की..



