स्टेशन दुर्गा पूजा अब होगी सदर गीतांजलि में

जबलपुर दर्पण। गीतांजली सांस्कृतिक भवन (टैगोर उद्यान के पास) समिति के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में स्टेशन दुर्गा पूजा एवं दशहरा समिति (आर्मी) केंट सदर, की बैठक सम्पन्न हुई, जो कि 56 वर्षो से सम्पन्न हो रहा है, को-आर्डीनेटर माखन लाल हाजरा के विज्ञप्ति अनुसार बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कई महत्वूपर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए, इस वर्ष इंदिरा गांधी मैदान की जगह गीतांजली सांस्कृतिक भवन (टैगोर उद्यान के पास) मां दुर्गा की पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेला एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था गैरीसन मैदान में सम्पन्न होगा, मेले में बच्चों के झूले एवं खेलकूद तथा महिलाओं के विशेष आकर्षण स्टॉल लगाए जाएंगें, इस वर्ष मेले का विशेष आकर्षण इण्डियन कॉफी हाउस स्टॉल होगा, इस बैठक में सर्वश्री ए. के. चक्रवोर्ती, अनुपम बैनर्जी, सुब्रत दत्ता, एन. सी. घोष, एम. एम. कुण्डू, अरवेन्दु नन्दी, सुबीर सरकार, पी.एस. मानी, एम. आर. मण्डल, एस. एन. मण्डल, प्रशांत मानी, एस. के. चैटर्जी, संतोष मुखर्जी, अर्नव कुमार हैस, उत्तम सरकार, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, निर्मल मजूमदार, के. के. विश्वास, के. गांगुली, उत्पल मण्डल उपस्थित थे, केप्टन प्रदीप कुमार पाण्डा सचिव ने श्रृद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का अनुरोध किया है, एम. एल. हाजरा संयोजक हैं।