मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं तक पहुँचेगा मतदाता जागरूकता का संदेश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गीत का किया विमोचन

मंडला दर्पण। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं। जिसका उद्देश्य आगामी मतदान दिवस में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना है। जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

इसी उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को जिला योजना भवन कलेक्ट्रेट में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत स्वीप गीत का विमोचन किया गया। इस गीत को प्रसिद्ध लोकगायक श्याम बैरागी के द्वारा गाया गया है। गीत के बोल ’फिर चुनाव आया, मतदान ने बुलाया कि जागो मेरी बहना-जागो भैया मेरे भैया वोट डालने तू जाना रे……….. थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने इस लोकगीत का विमोचन किया। सभाकक्ष में लोकगायक श्याम बैरागी ने मतदाता जागरूकता के गीत को गाकर सुनाया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस गीत के माध्यम से मंडला जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे जिले के मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होकर मतदान कर सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में लोकगायक श्याम बैरागी को सम्मानित किया।

उन्‍होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन का कार्य निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों व कार्यों के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्‍होंने कहा कि मतदान करना ऐसा दायित्व है जिसमें हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह मतदान करे। इसके लिए जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों में महिला-पुरूषों, वृद्धजनों, युवाओं और दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है कि आगामी 17 नवंबर 2023 को मतदान अवश्य करें। जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत युवाओं, ट्राईबल्स, मीडियाकर्मियों और औद्योगिक क्षेत्र के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को बताया जा रहा है कि सभी मतदाता उत्साहपूर्वक अपने-अपने मतों का प्रयोग करें। इससे हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता भय, लालच, प्रलोभन में आकर मतदान न करे। सभी मतदाता निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान करें। उन्हांेने मतदाता जागरूकता अभियान को गांव-गांव एवं घर-घर तक पहुंचाने का संदेश दिया। उन्होंने जिंगल, पंपलेट और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों और विभिन्न कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिससे मतदाता जागरूकता का यह अभियान जिले के 7 लाख 93 हजार मतदाताओं तक पहुंच सके।

आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे, अरविंद कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर लालसाय जगेत सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page