जिले में राजनितिक सरगर्मियां बढ़ी, वाहनों में सज गए होर्डिंग.. शोरगुल हुआ तेज
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही जिले में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती ही जा रही है। प्रत्याशी अपने-अपने वाहनों में होल्डिंग लगवाकर प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिए है, लगातार पार्टी प्रत्याशी सहित उनके समर्थक लोगों से जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां भाजपा से पंकज सिंह तेकाम को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस से पूर्व विधायक ओमकार सिंह मरकाम पर फिर से भरोसा जताया है, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रूदेश परस्ते चुनाव मैदान में हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनावों में राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकते हैं। राजनैतिक जानकारों की मानें तो इस बार विधानसभा चुनावों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, जहां काफी कम अंतरालों में ही हार जीत देखने को मिल सकती है।