क्रिकेट प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

खिलाड़ियों से किया मुलाकात, किया उत्साह वर्धन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग भानपुर में युवा समिती द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का विगत दिवस समापन हुआ समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम, जिला काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष भागवत ठाकुर, ब्लॉकध्यक्ष बजाग लोकेश पटेरिया, विधानसभा अध्यक्ष दीपचन्द पूषाम, भुनेश्वर सोनी, महेश्वर दास मोंगरे, मिथुन साहू, अंकित ठाकुर, पप्पू पांडे, पवन विश्वकर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। मैच की शुरुआत में विधायक सहित अतिथीयों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उछाला, टॉस पड़रिया डोंगरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की निर्धारित 12 ओवरों में पड़रिया की टीम ने 115 रन बनाए पड़रिया की ओर से महेंद्र ने 35 रामेश्वर ने 16 रनों के योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सुनहादादर की टीम की ओर से वासु ने शानदार 53 रनों की पारी खेली सुनहाददार को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रनों की आवश्यकता थी जिसे उसने 1 गेंद शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया, मैच में कमेंट्री अमित साहू, नरेश मरावी, द्वारा की गई। आयोजक समिती में सुरेंद्र कुमार, महेश सिंह, महेंद्र कुमार, बलवंत, नर्मदा, उमेश इत्यादी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



