माया की बोली बोले, काली कोयलिया…….

हितकारिणी लॉ कॉलेज में लीग फेस्ट ‘आरंभ’ का आयोजन
जबलपुर दर्पण। नैना के बान तै चलाय, माया की बोली बोले, काली कोयलिया जैसे करमा, छत्तीसगढ़ी गानों की धुन के साथ पुराने नए फिल्मी गानों पर डांस देखकर दर्शक झूम उठे। इसी तरह धार्मिक और देशभक्ति गीतों और नृत्यों को देखकर सुनकर हर कोई वाहवाह कह उठा। पारंपरिक परिधानों और मुस्कुराते चेहरों के बीच फ्रेशर्स ने शानदार प्रस्तुति दीं। मौका था हितकारिणी विधि महाविद्यालय में आयोजित लीग फेस्ट आरंभ के आयोजन का।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि मप्र उच्च न्यायालय के उप महाधिक्ता द्वय एड. विवेक शर्मा, एड. स्वप्निल गांगुली, शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद, रादुविवि के कुलपति प्रो कपिलदेव मिश्र, विशिष्ट अतिथि हितकारिणी सभा के अध्यक्ष नित्यनिरंजन खंपरिया, उपसभापति सुनयना पटेरिया, सचिव बाबू विश्वमोहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्टुडेंट्स को उद्बोधित किया। उन्होनें कहा कि विधि के क्षेत्र में संस्कारधानी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। विधि जगत के अनेक महान हस्तियों की शैक्षणिक और कार्मिक भूमि जबलपुर रही है। विधि युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलते हुए इस परंपरा को आगे बढ़ाना होगा।
इसी कड़ी में विधि में स्वर्ण पदक विजेता प्रार्थना नेमा, अर्सिया अंसारी, हर्ष पांडे, आशीष चौधरी, मोहित प्यासी, हर्ष नेमा और सचिन तिवारी को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। भावी वकीलों ने कैटवॉक पर भी जलवे बिखेरे। इस दौरान एड निर्मला नायक, डॉ एन के पांडे, शासी निकाय अध्यक्ष एड अशोक गुप्ता, प्राचार्य डॉ विकास सिंह, डॉ मनीष सराफ सहित स्टॉफ और स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।



