प्रगतिशील कुशवाहा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

जबलपुर दर्पण। प्रगतिशील कुशवाहा समाज, जबलपुर का युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक मिलन समारोह श्रीराम मन्दिर तिरसिया बाई ट्रस्ट बारात घर, आधारताल में आयोजित किया गया है, किया गया जिसमें जिले के ही नहीं जिले के बाहर के स्वजातीय बंधुओ ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई एवं कार्यक्रम सफल बनाने में अपना बहूमूल्य सहयोग एवं समय प्रदान किया समिति उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती है कार्यक्रम में समिति समिति द्वारा समाज के दिवंगत समाज सेवियों का भी सम्मान भी उनके सम्मान मैं उन्हें “स्मृति शेष समाज गौरव सम्मान” उनके परिवारों को प्रदान किया गया एवं समिति में अनवरत सहयोग करने हेतु सामाजिक बांधुओं समिति सदस्यों को भी सम्मान किया गया साथ ही पढ़ाई लिखाई खेलकूद में बच्चों के अच्छे उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में निम्न सामाजिक अतिथिगण शामिल हुए ।



