एजुकेशन के द्वारा 9वां रीजनल लेवल बन्नी अबेकस प्रतियोगिता का किया आयोजन

जबलपुर दर्पण। प्राचीन काल की पद्धति गिनतारा(अबेकस) के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास और पारंपरिक कौशल को ध्यान में रखते हुए बन्नी एजुकेशन के द्वारा 9वां रीजनल लेवल बन्नी अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आज बन्नी एजुकेशन ने अपने पूरे 17 वर्ष सफलता पूर्वक पूंर्ण किये और कई बच्चों में अपने इस कौशल को स्थापित किया।
इस प्रतियोगिता का प्रसंग(थीम) ”चीतों का संरक्षण ” पर आधारित है।इस प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग शहरों के विभिन्न केन्द्रों जैसे शहडोल , रायबरेली,चचाई,जबलपुर के तिलहरी,रांझी, और विजय नगर सहित सत्य प्रकाश, केयर किड्स ,स्माल वंडर्स सहित कई शालाओं के बच्चों ने अपनी भागीदारी ली । जो 6-14 वर्ष की आयु वाले थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन “विंध्य भवन कटंगा जबलपुर” में संपन्न हुआ जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने अपनी भागीदारी ली और साथ ही उनकी गुणवत्ता के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया और ट्रॉफी देकर उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही साथ “हम नेचर” के द्वारा संचालित चित्रकला गतिविधि का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति को चित्रफलक (कैनवास) में रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही साथ शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के बच्चों ने अपने हुनर दिखाते हुए बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता का हिस्सा बने।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिनकी उपस्थिति हमारी इस प्रतियोगिता का अहम हिस्सा थी।
सभी अभिभावकों द्वारा बन्नी एजुकेशन के इस प्रयास को बहुत सराहा गया और बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उभारने का एक उत्कृष्ट माध्यम बताया एवं आगे भी इसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहने की अभिलाषा प्रगट की।



