जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शिक्षित युवा, प्रशिक्षित युवा, उन्नत मध्यप्रदेश कांग्रेस का सपनाः तरुण भनोत

जबलपुर दर्पण। जनसंपर्क के पांचवे दिन पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के द्वारा त्रिपुरी वार्ड अंतर्गत शास्त्री नगर राधे कृष्ण मंदिर में मत्था टेककर बड़ा पत्थर, गुजराती मोहल्ला, सोनी कॉलोनी, पश्चिम नर्मदा कॉलोनी से होते हुए जानकी मंदिर में दर्शन करते हुए, बाजनामठ चौक, जोगिनी माता मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क किया । इस दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और युवाओं से संवाद कर जनसमर्थन के लिए अपील किया गया ।जनसंपर्क के दौरान युवाओं से संवाद में भनोत ने बताया कि भाजपा की सरकार में कौशल विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे के प्रचार में लाखों-करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर युवाओं को सपने दिखाए गए लेकिन धरातल पर उस दिशा में कोई सकारात्मक प्रयास नही किया गया । भाजपा के अठारह वर्षों के शासनकाल में 40 लाख तो पंजीकृत बेरोजगार है और जिनका पंजीकरण नही हुआ उनकी संख्या पंजीकृत बेरोजगारों के अपेक्षा दोगुनी है । सरकार के स्तर पर बेहद कम खर्चे में कौशल विकास के माध्यम से अधिकतर युवाओं को हाथो का हुनर देने की व्यवस्था की जा सकती है ताकि बाजार के मांग के अनुरूप स्थानीय वर्कफोर्स तैयार किया जा सके ।

भनोत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में कौशल विकास पर प्राथमिकता देते हुए प्रदेश में कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय की स्थापना करने का निश्चय किया है । स्कूली शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को वैश्विक मांगो के अनुरूप मोबाइल एवं घरेलू उपकरण मैकेनिक, ऑटो मोबाइल मैकेनिक, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, हेयर ड्रेसर, टेलर, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग आदि के कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराएंगे । कांग्रेस पार्टी ने कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण उपरांत उन प्रशिक्षणार्थियों को 6 लाख रुपए का ऋण भी रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जायेंगे, ताकि वे किसी के अधीन नौकरी करने के बजाए स्वयं का काम करे और मुनाफा खुद रखे । इससे उनकी आर्थिक समृद्धि भी बढ़ेगी और उस बचत से वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा, खान-पान और परिवार की खुशहाली में उपयोग कर आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन कर सकता है ।जनसापर्क के दौरान प्रदीप तिवारी, एस एस परमार, चंदन राजपूत, पंकज तिवारी, रज्जू नामदेव, संजय चंद्रवंशी, जागेश्वर लोधी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page