काशी,मथुरा और भोजशाला की मुक्ति तक जारी रहेगा संघर्ष
जबलपुर दर्पण। जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी दिनेशाचार्य जी महाराज, प्रख्यात कथाकार श्री प्रेम भूषण जी महाराज,प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. पवन सिन्हा जी और ख्यातिलब्ध हिंदूवादी अधिवक्ता श्री हरिशंकर जैन जी के पावन सान्निध्य व श्री कुलदीप तिवारी जी के संयोजकत्व में राम जन्मभूमि अयोध्या,श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा ,भगवान शिव की निवास स्थली ज्ञानवापी, काशी और मां सरस्वती की प्राकट्य स्थली भोजशाला,धार की मुक्ति हेतु न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों के वादियों, अधिवक्ताओं, व्यवस्थापकों व प्रबंधन समिति के सदस्यों के लखनऊ में संपन्न सम्मेलन तथा ज्ञानवापी मंदिर मॉडल व एसआई सर्वे के दौरान प्राप्त हिंदू प्रतीकों की प्रदर्शनी में भोजशाला प्रकरण के याचिका कर्ता के रूप में नगर के समाज सेवी डॉ. एच. पी. तिवारी व जीवेश पांडे ने सम्मिलित होकर काशी,मथुरा और भोजशाला की मुक्ति तक सतत् संघर्षरत रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अतिथियों ने हिंदू अस्मिता के प्रतीक चारों धर्मस्थलों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न न्यायालयों में चल रहे इन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपस्थित जनों को दी।