प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में मण्डला शाखा का दूसरा स्थान
मंडला दर्पण। भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गीत गायन प्रतियोगिता सिवनी के रायल इकोल स्कूल मे विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों के सुर ताल, गायन एवं वेशभूषा के आधार पर कठिन स्पर्धा के बीच संपन्न हुई।
महाकौशल प्रांत की नौ शाखाओं से आई हुई नौ टीमों के बीच आयोजित प्रांत स्तर की इस प्रतियोगिता में चाणक्य विद्यापीठ नरसिंहपुर की टीम ने प्रांत स्तर पर लगातार द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान का गौरव मंडला शाखा से आई भारत ज्योति उ. मा. विद्यालय की टीम ने प्राप्त किया व तृतीय स्थान पर सी. एम. राइस स्कूल नरसिंहपुर की टीम विजेता रही।सिवनी शाखा की मेजमानी में आयोजित उक्त कार्यक्रम का आरम्भ प्रांत अध्यक्ष श्री नीलेश पाण्डे, प्रांतीय महासचिव श्री संजय तिवारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री सुनील मालू संरक्षक….प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री आशुतोष वर्मा एवम सिवनी शाखा अध्यक्ष श्री सुबोध बाझल के द्वारा भारत माता एवम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवम राष्ट्र गान से हुआ।विभिन्न शाखाओं से शामिल टीमो के बच्चो उनके अभिभावक गण एवम शिक्षक शिक्षिकाओ व परिषद परिवार के सदस्यों से खचाखच भरे सभा भवन में एक से बढ़कर एक राष्ट्र भक्ति के गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों से समा बंध गया।
प्रांत स्तरीय उपविजेता मंडला शाखा की टीम भारत ज्योति उ. मा. विद्यालय के छात्र क्रमशः रत्नेश शुक्ला, शयान, संस्कार सोनी, यश मनिकपुरी छात्रायें लक्षिता नामदेव,प्रतिभा पटेल, पृथिका नामदेव ,सपना तिरके तथा वादक छात्र मोहित मरकाम, आर्यन शिववंशी एवं कला प्रमुख श्रीमती संगीता पीटर और श्री आनंद ज्योतिषी को भारत विकास परिषद के सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रसंशा के साथ साथ बधाई प्रेषित की गई । मंडला शाखा का प्रतिनिधित्व एवं मार्गदर्शन मंडला शाखा के अध्यक्ष श्री मनीष सोनी जी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफलतापूर्वक किया गया तथा शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी उपविजेता टीम के छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं प्रशंशा प्रेषित की गई साथ ही साथ आगामी वर्ष की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने का संकल्प लिया गया ।