निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते को समर्थन देने सड़कों पर उतरे ग्रामीण
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते को समर्थन देने के लिए पिछले दिनों दर्जनों ग्रामीण सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की गई। राजनितिक सरगर्मियों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते को गांव-गांव से भरपूर जनसमर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, स्थानीय लोगों से भरपूर समर्थन मिलता देख निर्दलीय उम्मीदवार रूदेश परस्ते विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का दावा कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में भी निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चा होना अब शुरू हो गई है, विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग युवा नेता श्री परस्ते को आदिवासी जिले में अपनों की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है, मद्देनजर प्रत्याशीयों के जनसंपर्क भी तेज़ हो गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते की दावेदारी मजबूत देखी जा रही है। जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी हर दिन हजारों लोगों से रूबरू होकर समस्याओं को जानतें हुए विधानसभा चुनाव में उनके समर्थन मांग रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहे समर्थन से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकते है, चुनावों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते ने भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतने का दावा किया है।