फाइनेंशियल ईयर 24 की दूसरी तिमाही में जी जी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शानदार फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित
मुंबई। 31 अक्टूबर 2023: जी जी इंजीनियरिंग लिमिटेड (बीएसई: 540614), जो कि इंफ्रास्ट्रक्चरल और स्ट्रक्चरल स्टील तथा इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में अग्रणी है, द्वारा 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंज़ूरी दे दी है।30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए,ऑपरेशनल रेवेन्यू 98.39% बढ़ गया, जो फाइनेंशियल ईयर 23 की दूसरी तिमाही में 3691.74 लाख रुपये से फाइनेंशियल ईयर 23 की दूसरी तिमाही में 7324.12 लाख रुपये पहुंचा। वहीं एबिटा 139.67% बढ़ा, जो फाइनेंशियल ईयर 23 की दूसरी तिमाही में 52.81 लाख रुपये से फाइनेंशियल ईयर 24 की दूसरी तिमाही में 126.57 लाख रुपये पहुंचा। एबिटा मार्जिन फाइनेंशियल ईयर 23 की दूसरी तिमाही में 1.44% से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 24 की दूसरी तिमाही में 29 बीपीएस बढ़कर 1.73% हो गया। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स अर्थात शुद्ध लाभ (PAT) 52.98% बढ़ गया, जो फाइनेंशियल ईयर 23 की दूसरी तिमाही में 49.23 लाख रुपये से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 24 की दूसरी तिमाही में 75.31 लाख रुपये हुआ।
30 सितंबर 2023 को समाप्त छमाही के लिए, ऑपरेशनल रेवेन्यू 106.23% बढ़ गया,जो फाइनेंशियल ईयर 23 की पहली छमाही में 4470.09 लाख रुपये से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली छमाही में 9218.79 लाख रुपये हुआ। एबिटा 160.18% बढ़ गया,जो फाइनेंशियल ईयर 23 की पहली छमाही में 69.03 लाख रुपये से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली छमाही में 179.60 लाख रुपये पहुंचा। एबिटा मार्जिन फाइनेंशियल ईयर 23 की पहली छमाही में 1.54% से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली छमाही में 42 बीपीएस द्वारा बढ़कर 1.96% हो गया। शुद्ध लाभ (PAT) 73.14% बढ़ गया,जो फाइनेंशियल ईयर 23 की पहली छमाही में 63.07 लाख रुपये से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली छमाही में 109.20 लाख रुपये हुआ।