अभिलाष सबसे छोटा बेटा सभी वरिष्ठ मिलकर दें आशीर्वाद:शिवराज सिंह
जबलपुर दर्पण । हमारी पार्टी को सभी वरिष्ठ लोगो ने अपनी पूरी मेहनत से खड़ा किया है और सभी हमारे यहां योग्य हैं परंतु टिकट एक को मिलती है और सभी मिलकर उस एक व्यक्ति को जिताने का काम पूरी मेहनत से करते है हमारी पार्टी में अभिलाष सबसे छोटा बेटा है इसलिए सभी मिलकर उसे आशीर्वाद दें यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में मानस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभिलाष पांडे विनम्र सेवक हैं उन में विनम्रता है सादगी है एवं सभी बड़ों से आशीर्वाद लेकर वे आगे काम करेंगे सभी वरिष्ठ इसलिए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि वे जनता की सेवा कर सकें भारतीय जनता पार्टी में सभी योग्य हैं सभी मेहनती कार्यकर्ता है एवं सभी विनम्र है इस कारण आज भारतीय जनता पार्टी इतनी मजबूत है एवं हमारे यहां पार्टी तय करती है कि कौन कहां काम करेगा। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभिलाष सभी बड़ों की बात मानकर आगे बढ़े सभी का आशीर्वाद लेकर काम करें एवं सभी बरिष्ठजन टीम भावना से चुनाव में काम जुट जाएं।सभी बरिष्ठों ने रखा अभिलाष के सर पर हाथ
मुख्यमंत्री के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अभिलाष पांडे के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया इस पर मुख्यमंत्री ने कहा की सभी का हाथ अभिलाष के सिर पर है सभी अभिलाष को आशीर्वाद देते हुए चुनाव में डटकर जीत दिलवाएंगे एवं अभिलाष सभी से मार्गदर्शन प्राप्त कर समस्त वरिष्ठजनों ने निर्देश का पालन करते हुए जनता कि सेवा करेंगे।
गौरवशाली वैभवशाली एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण भाजपा जरूरीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक गौरवशाली वैभवशाली, शक्तिशाली, समृद्धशाली भारत के निर्माण में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं और इसके लिए मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनना आवश्यक है ताकि हम भी एक विकसित एवं समृद्ध मध्यप्रदेश की स्थापना कर सकें एवं जनता के सभी विकास के काम कर सके।बंटाधार और कमलनाथ की जोड़ी छैनू और श्याम की जोड़ी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी जय और वीरू की नही बल्कि छैनु और श्याम की जोड़ी है जो आपस में लड़कर अपने मोहल्ले में कब्जा कर लेते हैं एवं एक दूसरे मे खींचतान करते हैं ऐसे लोगों से मध्यप्रदेश को बचाना है। इन्होंने सरकार में रहते हुए मध्यप्रदेश को पिछड़ा बना दिया और भाजपा के शासन में प्रदेश समृद्ध एवं विकसित मध्यप्रदेश बन रहा है एवं हमारा जबलपुर विकसित महानगर बन रहा है और प्रदेश इसी तरह विकसित प्रदेश बनने की ओर आगे बढ़े इसके लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनना जरूरी है एवं कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से दूर रखना आवश्यक है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, सदानंद गोडबोले, धीरज पटेरिया, शरद अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, सुधीर नायक, चक्रेश नायक, राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, अतुल जैन दानी, एवं उत्तर विधानसभा के समस्त पार्षदगण मंचासीन थे।इस अवसर पर समस्त उत्तर विधानसभा में निवासरत पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।