जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

संस्कारधानी को महानगर बनाने में राकेश सिंह का अतुलनीय योगदान : शिवराज सिंह चौहान

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी को विकसित महानगर बनाने में भारतीय जनता पार्टी और राकेश सिंह का अतुलनीय योगदान है मैं उनका अभिनदंन करता हूँ और पश्चिम की जनता से अपील करता हूँ कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस नेताओं के भ्रम जाल में नही फसना है और भारी मतों से भाजपा को जिताना है, यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गुप्तेश्वर मंदिर मैदान में कही।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में पश्चिम एवँ पूर्व विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इसके पूर्व उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन और केंट विधानसभा में रोड शो किया।मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देर हो गई आने में गुस्सा न होना हम सरकार नही चलाते, हम परिवार चलाते है।लाड़ली बहनों का सगा भैया लगता हूँ। परिवार की तरह जैसे ध्यान रखा जैसा जाता है वैसे ही सरकार चलाई।उन्होंने कहा मुझे लगता है मेरी बहनों को जरूरत है बच्चों को किताब कॉपी दिलाने, खिलौने दिलाने, दवाई लाने पैसे की जरूरत होती है तो लगा मेरी बहनों को कुछ राशि देना चाहिए, और लगा साल में एक बार नही बल्कि हर महीने देना चाहिए। मेरी बहनों की इज्ज़त सम्मान अपने घर में बढ़ गया है। बहनों को पैसा नही दिया तुम्हारा मान और सम्मान दिया है। मेरी बहनी जीवित जाग्रत देवी है। जो बहनें रह गई है चुनाव बाद फिर पोर्टल खोलेंगे और उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। अभी बहनों को 1250 मिल रहे है जो बढ़ते बढ़ते 3 हजार तक जायेंगे।कमलनाथ की सरकार उनके पाप के बोझ से गिरी उन्होंने कहा कमलनाथ पूछते है मेरा क्या गुनाह है तो उनको बताना चाहता हूं कि कमलनाथ जी आपकागुनाह था कि बेटियों को शादी का पैसा उन्हें नही दिया उनका पैसा भी खा गए। गरीबो का कफन खा गए। बच्चों को लैपटॉप बंद किया, बेटा बेटी के जन्म के पहले मिलने वाला पैसा बंद किया।आपके पाप के बोझ से आपकी सरकार गिर गई।

कांग्रेस झूठऔर भ्रम का दाना डालेगी पर फसना नही

उन्होंने कहा कांग्रेस मुझे सुबह शाम गाली देती है। हम बेटियों का पूजन करते है तो उन्हें तकलीफ होती है। हम तो सदा से बेटियों कोपुजते आये है और हमेशा उनकी पूजा करेंगे।इनके पास कोई विजन नही है इनकी सरकार थी तो सारी योजनाओं को बंद कर दिया और भ्रम और झूठ से सरकार बना ली बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे पर कुछ नही किया और आज भी जनता से झूठे वादे कर रहे है।कांग्रेस के नेता चुनाव आने पर झूठ का दाना डालते है और कमलनाथ आएंगे, तरुण भनोत आएंगे दाना डालेंगे पर उनके दाना में नही फसना है।उन्होंने कहा जिंनको जलना है जले मेरा संकल्प है हर बहिन को आमदनी 10 हजार रुपये हो जाये इसका प्रयास करूंगा, स्वरोजगार देंगे। प्रत्येक परिवार एक रोजगार हमारा मिशन है। सरकारी नौकरी, स्वरोजगार, सीखो कमाओ योजना, स्व सहायता समूह से वो रोजगार सरकार देगी।बच्चों के शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे है। यह स्कूल प्राइवेट स्कूल से कई गुना बेहतर होंगे। अरबपतियों के बच्चे जिन स्कूलो में पढ़ते है उनसे अच्छे स्कूल में गरीब के बच्चे पढ़ेंगे।स्कूटी देगे, लैपटॉप देंगे टॉप करने वालो की फीस सरकार भरेगी।
रसोई गैस 450 रूपये में ही मिलेगा, सबके सर पर छत हो इसके लिए भी सरकार ही घर देगी।उन्होंने कहा सरकार क्यों होती है इसीलिए होती है कि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। आप मेरे है आपकी सेवा करते करते जिंदगी चली जाए यह संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा आज संकल्प लीजिए कांग्रेस के झूठ में नही फसना है और भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे राकेश सिंह जी को हमारे वरिष्ठ और उत्कृष्ट लीडर है उनको आने वाले चुनाव में अपना आशीर्वाद देंगे और भारी बहुमत से पश्चिम विधानसभा में कमल की बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाएंगे।जनसभा को प्रत्याशी एवँ साँसद श्री राकेश सिंह ने भी संबोधित किया।सम्मान – मुख्यमंत्री चौहान एवँ प्रत्याशी राकेश सिंह ने जनसभा के बाद सभी गुरुद्वारों के प्रधान प्रताप सिंह बिरदी, हरजेंद्र सिंह ब्रोका, अवतार सिंह बांगा, रंजीत सिंह बुमराह, एवँ पंजाबी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रमोहन भाटिया, गुलशन मखीजा का सम्मान किया।कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, अखिलेश जैन, राजकुमार मेहता, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, जीएस ठाकुर, शशिकान्त शुक्ला, रिंकू विज, सुषमा जैन, अंजू भार्गव, रजनीश यादव, अभय सिंह ठाकुर, विनय अमलाथे, राहुल खत्री, अतुल चौरसिया, कौशल सूरी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, रूपा राव, शिवा चोधरी, योगेंद्र सिंह, कुँवरपाल सिंह शेरू, निशा राठौर,मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, रेखा चक्रवर्ती, राहुल साहू, जीतू कटारे, सुनील पूरी गोस्वामी, अजय तिवारी, दिलीप पटेल, विवेक नायक के साथ बड़ी संख्या में पश्चिम विधानसभा की जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page