जिपं सदस्य मनोहर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी के समर्थन में किया गांव गांव जनसंपर्क

पाटन/जबलपुर दर्पण। विधानसभा 2023 के चुनाव की सरगर्मी गांवों की गलियों में दिखाई देने लगी है। जहां उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है वही वार्ड न 10 से जिला पंचायत सदस्य ठा.मनोहर सिंह के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पं नीलेश अवस्थी के समर्थन में ज़िला पंचायत वार्ड के हरदुआ,सिमरिया,पोड़ी, मझंगवा,करहैया,उड़ना,कांटी,धमनी,पड़रिया,सिंगौरी,बढ़याखेरा,सुरैया,खैरा,खैरी नन्हवारा,बरही,धनेटा,चंदवा, महगंवा,सहसन,भुवारा गांवों में सघन जनसंपर्क किया गया जहां ग्रामीणों का अपार जन समर्थन श्री अवस्थी को मिल रहा है।
विदित हो कि श्री सिंह जिला पंचायत के चुनाव में लगभग बारह हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे। विधान सभा चुनाव में श्री सिंह का समर्थन मिलने से पं नीलेश अवस्थी की स्थिति पाटन विधान सभा क्षेत्र में बहुत मजबूत दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान एक बात सामने निकल कर आई कि आज तक पाटन विधान सभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक का किसी भी जनप्रतिनिधि ने विरोध नहीं किया लेकिन श्री सिंह के द्वारा लंबे समय से मौजूदा विधायक का खुले मंचों से विरोध किया जा रहा है। बीते महीनों में घटित राजनैतिक उठा पटक को विस क्षेत्र के लोगों ने देखा है जिसकी वजह से मौजूदा विधायक के तिलस्मी आभा मंडल में लगातार गिरावट आई है जिसे देखते हुए अब ग्रामीणों को भी श्री विश्नोई में कोई रुचि दिखाई नहीं देती। आज की स्थिति को देखते हुए हम बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ यह बात कह सकते है कि विश्नोई कार्यकाल में जिन चंद निर्धन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध तरीके से अकूट संपत्ति बनाई है वे ही आज की स्थिति में भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़े है इसकी प्रमुख वजह यही है की यदि प्रत्याशी हारता है तो इन नेताओं की क्षेत्र से दलाली की दुकानें बंद हो जाएगी। वही पाटन की पुरानी भाजपा जिस पर किसी नेता का ठप्पा नहीं लगा है वह भी श्री विश्नोई से नाराज चल रही हैं।
ग्रामीणों की मान्यता के अनुसार हम गंगा जल उठाकर कभी झूठी कसम नहीं खाते की यह मेरा आखरी चुनाव है आप मुझे जिता दो तब लोगों ने भरोसा जताया और 26412 मतों के भारी अंतर से माननीय को जिताया लेकिन इस बार मौजूदा विधायक ने पुनः बोल दिया की यह मेरा आखरी चुनाव है। अब तो विधान सभा क्षेत्र की जनता और खुद भाजपा के नेता यह मान कर चल रहे है कि श्री विश्नोई का यह आखरी चुनाव नहीं है अब इनका छोटा बालक अविजित विश्नोई युवा भाजपा नेता ही पाटन मझौली विधान सभा में सक्रिय रहेंगे। जिससे अगली विस की टिकिट का सपना देख रहे क्षेत्र के नेता एवं कार्यकर्ता अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है। इसलिए क्षेत्र की जनता एवं तिरस्कृत भाजपाई विश्नोई साम्राज्य को जड़ से खत्म करने की फिराक में है। क्षेत्र का मौन मतदाता भाजपा प्रत्याशी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।






