साबुन एवं तरल अपमार्जक की कार्यशाला का आयोजन

जबलपुर दर्पण। नवम्बर तक माता गुजरी महिला महाविद्यालय के जीव रसायन विभाग ने साबुन एवं तरल अपमार्जक की कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला से लगभग ४० विद्यार्थी लाभान्वित हुए और उन्हें एक सफल उद्यमी बनने एवं कौशल विकास के गुर सिखाए। इस अवसर पर श्रीमति प्राची खरे, सहायक प्राध्यापक, रसायन विभाग, खालसा कॉलेज को विषय विशेषज्ञ नियुक्त किया गया। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने तरल अपमार्जक बनाना सीखा और बेचा। इस तरह विद्यार्थियों ने earn while you learn की तर्ज़ पर काम करते हुए उद्यमी बनने की ओर कदम बढ़ाया। विभाग के प्राध्यापक गण- विभागाध्यक्ष श्रीमति नम्रता शर्मा और डॉक्टर आभा बाजपेई ने भी इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को तरल अपमार्जक और साबुन बनाने की विभिन्न विधियां बतायीं और कार्यशाला का सफलतापूर्वक संयोजन प्राचार्या डॉक्टर श्रीमति संगीता झाम्ब के मार्गदर्शन में किया।



