गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव गुरुपर्व

जबलपुर दर्पण । सिख धर्म के चतुर्थ गुरु रामदास जी का पवित्र प्रकाशोत्सव गुरुपर्व आज 20 ता. को नगर के सिख समाज द्वारा सामूहिक तौर पर गुरुद्वारा अधारताल मैदान में प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 2.40 बजे तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जहां देश के सुप्रसिद्ध रागी जत्थे भाई प्यारा सिंह मुंबई, भाई सुमित सिंह, भाई इंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा और कथाकार ज्ञानी सतनाम सिंह, पंजोखडा, अंबाला पंजाब आदि गुरुवाणी शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी मीमांसा करेंगे । गुरु का लंगर दिनभर वितरित किया जाएगा। विभिन्न सेवक समितियों द्वारा जल मिष्ठान आदि की सेवा की जाएगी। यहां समाज सेवियों एवं सेवादारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानसाहब हरमिंदर सिंह सैनी एवं आयोजन समिति ने साध संगत से उपस्थित एवं सहयोग की अपील की है ।



