मुसाहिद खान के परिवार को न्याय की मांग आरोपियों का घर तोड़ा जाए
जबलपुर दर्पण। सविनय निवेदन है कि मैं मोहम्मद वजीर पिता स्व. शहीद निवासी-473 लकड़गंज जबलपुर, दिनांक 27.11.2023 की रात्रि को मेरे पुत्र मोहम्मद मुसाहिद खान की हत्या सुजल सोनकर, चीनू सोनकर, कंजा सोनकर, एवं अन्य एक व्यक्ति द्वारा कारित की गई जिसे बहुत बेरहमी से चाकू से मारा गया है, मेरे पुत्र के मित्र सोहैल सिद्दिकी की सूचना पर पुलिस ओमती ने अप.क.708/2023 अंतर्गत धारा 294, 323, 324, 307, 506, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया है, उक्त अपराध में मेरा पुत्र अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया है,पुत्र मोहम्मद मुसाहिद खान की हत्या से हम सभी परिवारजन व हत्या के साक्षी डरे सहमे हुये हैं, क्योंकि आरोपीगण के सहयोगी साथीयों द्वारा निरंतर हम सब पर विभिन्न तरह सेबयान बदनले हेतु दबाव बनाया जा रहा है, हमें अत्यधिक परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा हैं हमे डर है कि आरोपीगण एवं उनसे संबंधित व्यक्ति जो कि शहर के कुख्यात आरोपी है और आये दिन घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं, हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर हमें जान माल की गंभीर क्षति पहुंचा सकते हैं, उनसे हमें खतरा है, विनम्र निवेदन है कि मेरे पुत्र की हत्या के प्रकरण में हमें न्याय दिलाया जावे व हम सभी व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान किये जाने की कृपा की जावे।