अधारताल तालाब में आयोजित हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन
जबलपुर दर्पण। जय हो अधारताल विकास समिति के द्वारा 4 दिसम्बर को अधारताल तालाब तट पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। यह आयोजन मनोकामना पूर्ति श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया।
जिसमें प्रात:कालीन 7 बजे पूजन-पाठ, 9 बजे से भजन व हवन, दोपहर 12 बजे से सुन्दरकाण्ड व विशाल भण्डारा और शाम 7 बजे महाआरती व विशाल धर्म जागरण का आयोजन हुआ। इस मौके पर सभी ने धर्म लव अर्जित किया। आयोजन के दौरान जय हो अधारताल विकास समिति ने क्षेत्र, प्रदेश, और देश की सुख समृद्धि के लिए हनुमान जी और शनि देव महाराज जी से मंगल कामना की। आयोजन के दौरान जय हो अधारताल विकास समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक, जनप्रतिनिधिगण और सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।